ताजा खबर

उमर अब्दुल्लाह अमित शाह के लिए क्यों बोले- गृह मंत्री टाइमलाइन बताएं
02-May-2024 11:21 AM
उमर अब्दुल्लाह अमित शाह के लिए क्यों बोले- गृह मंत्री टाइमलाइन बताएं

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा नहीं लिया जाना चाहिए था.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''हमें समझाया जाए कि जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा क्यों लिया गया. ये वापस लेने के बाद हमें मिला क्या.''

''हम तो चाहते थे चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिले. चलो चुनाव के बाद सही. गृह मंत्री टाइमलाइन बताएं. सितंबर 30 सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन है. सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन निकलने के कितने दिन बाद राज्य का दर्जा दोबारा मिलेगा.''

सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर में केंद्र सरकार से कहा था कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए.

केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाया था और राज्य को दो हिस्सों में विभाजित करके केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिसंबर 2023 को संसद में बताया था कि सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दोबारा दिया जाएगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news