ताजा खबर

दिल्ली महिला आयोग से कर्मचारियों को निकाले जाने पर स्वाति मालीवाल बोलीं- ये तुगलकी फ़रमान है
02-May-2024 2:15 PM
दिल्ली महिला आयोग से कर्मचारियों को निकाले जाने पर स्वाति मालीवाल बोलीं- ये तुगलकी फ़रमान है

नई दिल्ली, 2 मई ।  आम आदमी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली महिला आयोग से कांट्रैक्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को हटा दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वाति मालीवाल ने लिखा, ''एलजी साहब ने डीसीडब्लू के सारे कॉंट्रैक्ट स्टाफ़ को हटाने का एक तुग़लकी फ़रमान जारी किया है. आज महिला आयोग में कुल 90 स्टाफ़ हैं जिसमें सिर्फ़ 8 लोग सरकार द्वारा दिये गये हैं, बाक़ी सब 3 - 3 महीने के कॉंट्रैक्ट पर हैं.''

''अगर सब कॉंट्रैक्ट स्टाफ़ हटा दिया जाएगा, तो महिला आयोग पे ताला लग जाएगा. ऐसा क्यों कर रहे हैं ये लोग? खून पसीने से बनी है ये संस्था. स्टाफ़ को और सरंक्षण देने की जगह आप जड़ से ख़त्म कर रहे हो?''

''मेरे जीते जी मैं महिला आयोग बंद नहीं होने दूँगी. मुझे जेल में डाल दो, महिलाओं पे मत ज़ुल्म करो!''

गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश जारी किया है. उपराज्यपाल का आरोप है कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने नियमों के विरुद्ध जा कर बिना एलजी की अनुमति के इन कर्मचारियों की नियुक्ति की जो 'ग़ैर-क़ानूनी' है.

(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news