ताजा खबर

टीबी की दवा सप्लाई के लिए शर्मा ने मांडविया से की चर्चा
02-May-2024 4:49 PM
टीबी की दवा सप्लाई के लिए शर्मा ने मांडविया से की चर्चा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
कवर्धा, 2 मई।
राज्य में टीबी की दवाईयों की किल्लत की वजह से मरीजों को हो रही परेशानियों को डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने संज्ञान में लिया है, और उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से चर्चा की। डिप्टी सीएम की पहल के बाद टीबी की दवाईयां उपलब्धता सुनिश्चित हो सकी है।
 

बताया गया कि विगत करीब डेढ़ माह से पूरे  राज्य में नेशनल टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी मरीजों के उपचार हेतु प्रयुक्त दवाईयों की कमी हो गई थी।जिसकी जानकारी डिप्टी सीएम विजय शर्मा को जानकारी हुई। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने विषय की गंभीरता और मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता का परिचय देते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अफसरों से चर्चा कर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियो से संपर्क स्थापित किया। 

 डिप्टी सीएम की लगातार चर्चा और कोशिशों के बाद  1 मई  से राज्य स्तर पर टीबी की दवाईयों का भंडारण किया गया है । और छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों के सभी टीबी यूनिट में दवाइयों की उपलब्धता आगामी 3 माह के लिए भंडारण हेतु भेजे जानें का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी उपचारत टीबी  मरीजों को दवाईयां उपलब्ध कराई जाए। डिप्टी सीएम का यह प्रयास मानवीय संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news