ताजा खबर

देश में गरीब, मजदूर और किसान विरोधी राजनीति चल रही - प्रियंका
02-May-2024 6:16 PM
देश में गरीब, मजदूर और किसान विरोधी राजनीति चल रही - प्रियंका

 कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने मोदी सरकार की नीतियों और कार्यों की आलोचना की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी/मनेन्द्रगढ़, 2 मई। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग सब कुछ अरबपतियों को दे दिया है। यहां के खदान, देश के एयरपोर्ट, बंदरगाह सब अपने बड़े-बड़े खरबपति मित्रों को सौंप दिया। यह संपत्ति मोदी या किसी नेता की नहीं है। यह देश की संपत्ति है। रोजगार की सुरक्षा खत्म हो गई है। श्रमिकों का ठेकेदारों द्वारा शोषण किया जा रहा है। हम अपनी पार्टी में प्रयास कर रहे हैं कि आपके साथ न्याय हो।

अमर कुंज खेल मैदान में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है जनता को ताकत मिली है सरकार को चुनने की और जो सरकार बेहतर कार्य न करें उसे बदलने की हम चाहते हैं कि आप अपने विवेक से निर्णय ले कि आपके लिए बेहतर कौन है.? देश में 70 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। देश के युवाओं को जिन संसाधनों से रोजगार मिलता है। उन संसाधनों को आज की सरकार बंद कर रही है और अपने उद्योगपति मित्र को उन संसाधनों को बड़ी सरलता से मुहैया करा दे रही है, यही कारण है कि बेरोजगारी चरम पर है सभी संसाधनों पर जीएसटी लगा दिया गया है। इन्हीं सब कारणों से आम जनता महंगाई की दंश झेल रही है। कुछ लोग आपके पास आते हैं और धर्म को आधार बनाकर आपसे अपने पक्ष में मतदान करने की बात करते हैं, यह नेता जानते हैं कि धर्म की चर्चा करके ही चुनाव जीता जा सकता है, तो काम करने की क्या आवश्यकता है?

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गुरूवार को एमसीबी जिले के चिरमिरी में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं। मोदी सरकार की नीतियों और कार्यों की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता को आत्मनिर्भर बनाने की बजाय 5 किलो अनाज और आवास देकर निर्भर बना रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा अन्याय हुआ है। पहले प्रधानमंत्री से लोग प्रश्न करते थे। आज धर्म के आधार पर वोट ले रहे हैं। वोटर और जनता में जागरूकता कम हो गई है। उन्होंने कहा कि जनता में जागरूकता जरूरी है। 

प्रियंका ने कहा कि यहां आपको अपनी आत्मा की आवाज सुननी है। देखना है कि 10 साल में आपके जीवन में कितना बदलाव आया। महंगाई कितनी कम हुई, रोजगार मिला या नहीं, अच्छी पाठशाला है या नहीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कभी भी जनता से जुड़े मुद्दों की बात नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के सभी नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन रोजगार, महंगाई और शिक्षा जैसे जरूरी मुद्दों पर कुछ नहीं बोलते। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के आम लोगों के लिए काम करती है। छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान की बात करते हुए उन्होंने मंच पर मौजूद पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तरफ  इशारा करते हुए कहा कि इन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए बहुत काम किया। इनकी वजह से पूरे देश को छत्तीसगढ़ की संस्कृति की जानकारी मिली। यह बात बीजेपी वालों को पसंद नहीं आई, इसलिए इन पर हमले करने लगे। 

उन्होंने कहा कि आज देश में जो राजनीति है वह गरीब, मजदूर और किसान विरोधी राजनीति चल रही है। बीजेपी के नेता आपको बताते हैं कि देश में खुशहाली है, लेकिन आपकी बड़ी-बड़ी समस्याओं के बारे में कुछ नहीं कहते हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए वायदों की जानकारी देते हुए प्रियंका ने बताया कि देश में 30 लाख पद खाली पड़े हैं, जिन्हें सत्ता में आते ही कांग्रेस भरेगी।

न्याय संकल्प सभा के मंच पर कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू अमरजीत भगत सहित कई पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कोरबा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना हैं। रविवार शाम को इस सीट पर चुनाव प्रचार थम जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के बीच कड़ी टक्कर भाजपा की सरोज पांडे से है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news