राष्ट्रीय

अमित शाह फेक वीडियो मामला : तीन दिन की दिल्ली पुलिस रिमांड पर अरुण रेड्डी
04-May-2024 3:53 PM
अमित शाह फेक वीडियो मामला : तीन दिन की दिल्ली पुलिस रिमांड पर अरुण रेड्डी

नई दिल्ली, 4 मई । दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फेक वीडियो मामले में आरोपी अरुण रेड्डी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने बताया कि रेड्डी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इस बीच, हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान हैदराबाद निवासी पेंड्याला वामशी कृष्णा, सतीश मन्ने, पेट्टम नवीन, अस्मा तस्लीम और कोया गीता के रूप में हुई। यह सभी छेड़छाड़ किए गए वीडियो को प्रसारित कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, अमित शाह ने 23 अप्रैल को तेलंगाना के मेडक में एक जनसभा को संबोधित किया था।

हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा था, "पेंड्याला वामशी कृष्णा को व्हाट्सएप पर भाषण का एक मॉर्फ्ड वीडियो मिला। इसके बाद उसने इस वीडियो को 'आईएनएसीतेलंगाना' एक्स अकाउंट पर अपलोड किया और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में भी शेयर कर दिया।"

दिल्ली पुलिस ने भाजपा और गृह मंत्रालय से शिकायत मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की थी। आईपीसी की धारा 153, 153ए, 465, 469 और 171जी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66सी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस के एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "जांचकर्ताओं को छेड़छाड़ किए गए वीडियो के संबंध में एक्स और मेटा से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।"

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने मामले के संबंध में पूछताछ के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को भी बुलाया था।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news