राष्ट्रीय

भाजपा उम्मीदवार के काफिले में फायरिंग की आवाज को पुलिस ने बताया अफवाह
04-May-2024 5:15 PM
भाजपा उम्मीदवार के काफिले में फायरिंग की आवाज को पुलिस ने बताया अफवाह

गोंडा, 4 मई । उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीट में शुमार कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले के दौरान फायरिंग की आवाज का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात को अफवाह करार दिया है।

पुलिस ने पटाखे की आवाज बताते हुए एक वीडियो भी जारी किया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायमवाल ने बताया कि भाजपा उम्मीदवार का शनिवार को जब काफिला निकला तो तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के बेलसर (रगड़गंज) बाजार इलाके में लोगों से भेंट कर रहे थे, तभी किसी ने 12 आवाज वाला पटाखा दाग दिया। उस समय मौजूद लोगों ने भी फायरिंग जैसी बात से इनकार किया है।

उन्होंने बताया किसी ने फायरिंग की आवाज की अफवाह फैला दी और वीडियो वायरल किया है जो कि झूठ है। पूरी घटना का सही वीडियो भी जारी किया गया है। करण भूषण सांसद बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं। वह भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news