ताजा खबर

निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुख्यमंत्री जगन मोहन और नायडू को आगाह किया
07-May-2024 9:06 AM
निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मुख्यमंत्री जगन मोहन और नायडू को आगाह किया

अमरावती, 7 मई। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने के लिए युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस जगन मोहन रेड्डी तथा विपक्षी नेता एन. चंद्रबाबू नायडू को आगह किया और उन्हें भाषणों के दौरान सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

निर्वाचन आयोग ने भी यह स्वीकार किया की दक्षिणी राज्य में पिछले कई दिनों से चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणीयां कर आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया।

निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने मुख्यमंत्री को संबोधित आदेश में कहा, ''इसलिए, आयोग... वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की कड़ी निंदा करता है और उन्हें भविष्य में सार्वजनिक बयान जारी करने में सतर्कता बरतने का निर्देश देता है।''

कुमार ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष नायडू को भी ऐसा ही आदेश जारी किया है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news