ताजा खबर

अव्यवस्था के बीच पहले दो घंटे में 9% मतदान
07-May-2024 10:07 AM
अव्यवस्था के बीच पहले दो घंटे में 9% मतदान

बूथ क्रमांक 141 में 7.45 को पहला वोट पड़ा , फाफाडीह, खपरी,नवागांव, राखी में भी देर से शुरू हुआ 

सेक्टर अधिकारी वोटर पर गुस्सा उतारते रहे

रायपुर, 7 मई। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कई केंद्रों में मशीन खराबी और अन्य अव्यवस्थाओं  के बीच पहले दो घंटे 7-9 के बीच 9.78%मतदान दर्ज किया गया है। रायपुर ग्रामीण के बूथ क्रमांक 141 में अब तक7.45  मतदान शुरू हुआ। मशीन में तकनीकी दिक्कत थी। दल ने मॉक पोल  भी देर से शुरू किया।  बूथ पर वोटर्स की भीड़ से लंबी कतार लंबी होती जा रही थी। लोग सुबह 6 बजे से ही आ चुके थे। देरी को लेकर वोटर नाराजगी जताने लगे तो सेक्टर अधिकारी व्यवस्था बनाए रखने के बजाए वोटर्स पर गुस्सा उतारते रहे। ड्यूटी लगने का गुस्सा वोटर पर उतार रहे। यहां  मतदान अधिकारी क्रमांक 3 को दृष्टि दोष  है। वह मतदाता सूची को दो इंच की दूरी पर लाकर चेक करती रही । यहां कि पीठासीन अधिकारी भी रिटायरमेंट के करीब है।मतदान केंद्रों में अव्यवस्था का आलम रहा। पंखे हैं तो चल नहीं रहे। इन अव्यवस्थाओं के बीच पहला वोट 7.45 को पड़ा। कतार में  सीनियर सिटीजन के लिए कोई प्राथमिकता नहीं रही।इससे समझा जा सकता है कि ड्यूटी लगाने में कैसी ढिलाई बरती गई । लाइन में लगे लोग कलेक्टर, एसपी यहां तक कि प्रत्याशियों को कॉल करने लगे।

सेजबहार डूंडा में भी तीन में से एक मशीन के खराब होने से नौ बजे तक वोट शुरू नहीं हो पाया । फाफाडीह के शाहिद हेमू कालाणी वार्ड अब तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि यहां बूथ क्रमांक 49 में एक घंटे से मशीन खराब है। दो ईवीएम मशीन बदलने के बाद भी अब तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। जिसके चलते मतदाओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो चुकी है। जिसके बाद अब मतदाता नाराज होकर वापस घर लौट रहे हैं।  ऐसा ही एक मामला नवा रायपुर में देखने को मिला है। यहां 2 गांवों में मतदान अभी तक शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते मतदाओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार, नवागांव खपरी और राखी में अब तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यहां सैकड़ों मतदाता सुबह 6 बजे से ही मतदान करने के लिए पहुंचे हुए हैं। लेकिन ईवीएम मशीन में खराबी के चलते अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news