ताजा खबर

हाथी प्रभावित धुमाडांड के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
07-May-2024 12:43 PM
हाथी प्रभावित धुमाडांड के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

सडक़ नहीं तो वोट नहीं का नारा दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 मई।
कोरिया जिले के सोनहत तहसील के ग्राम पंचायत चकडंड के आश्रित ग्राम धुमाडांड के ग्रामीणों ने जर्जर सडक़ को लेकर कई बार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की, परन्तु प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया। विधानसभा चुनाव में भी बहिष्कार करने की योजना बनाई परन्तु किसी तरह से प्रशासन ने उन्हें मना लिया, परन्तु अब गांव की 80 फीसदी आबादी ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। खबर लिखे जाने 11 बजे तक मात्र 8 लोगों ने मतदान किया था।

जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के सोनहत तहसील के ग्राम पंचायत चकडंड के आश्रित ग्राम धुमाडांड के ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव तक पहुंचने की सडक़ नहीं है, यदि कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे खटिया में उठाकर ले जाना पड़ता है। आवागमन सही नहीं होने के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने कई बार नेताओं से लेकर अधिकारियों को उनकी समस्या से अवगत कराया, परन्तु मात्र उन्हें आश्वासन ही मिला, जिसके बाद अब वो अपनी आवाज जिला प्रशासन तक पहुंचाना चाहते हंै, वो अपने वोट का महत्व जानते हंै, परन्तु उनकी आवाज अब तक प्रशासन ने नहीं सुनी है, इसलिए वो सब मिलकर मतदान का बहिष्कार करते हैं।

195 वोटर, गांव में मतदान केन्द्र
सोनहत तहसील के ग्राम पंचायत चकडंड के आश्रित ग्राम धुमाडांड में कुल 195 वोटर हैं, यहां प्रशासन ने मतदान केन्द्र बना रखा है, मतदान केन्द्र के आसपास गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने हर तरह की व्यवस्था कर रखी है।

‘छत्तीसगढ़’ ने यहां के सेक्टर अधिकारी जो इस केन्द्र से लौट रहे थे, उनसे मतदान के बहिष्कार के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का बहिष्कार नहीं किया जा रहा है, 7-8 लोगों ने मतदान किया है।

बताया जाता है कि ग्रामीणों ने गांव के सरकारी कर्मचारियों को मतदान करने जाने की छूट दे रखी है, बाकि 80 फीसदी से ज्यादा ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर बैठे हुए हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news