राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के 9 संसदीय क्षेत्र में पहले 2 घंटे में 14 फीसदी मतदान
07-May-2024 12:57 PM
मध्य प्रदेश के 9 संसदीय क्षेत्र में पहले 2 घंटे में 14 फीसदी मतदान

भोपाल, 7 मई । मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण में नौ संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है। पहले दो घंटे में नौ बजे तक 14.22 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इस चरण में 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक करोड़ 77 लाख से ज्यादा मतदाता करने वाले हैं।

राज्य में मतदान सुबह सात शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। सुबह 9 बजे तक 14. 22 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं। गुना में 16.43, ग्वालियर में 11.05, बैतूल में 15.97, भिंड में 12.23 ,भोपाल में 13.61, मुरैना में 12.43, राजगढ़ में 16.57, विदिशा में 15.85 और सागर में 14.1 58 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं।

राज्य में मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था और मतदाताओं में मतदान को लेकर सुबह के समय उत्साह नजर आ रहा है।

इस चरण के लिए कुल 20,456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 5,744 है। चुनाव कार्य में मतदान केंद्रों पर कुल 81,824 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

गर्मी का मौसम होने के कारण मतदाताओं की सुविधाओं का भी विशेष ख्याल रखा गया है। राज्य में तीसरे चरण में नौ संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहा है। इनमें विदिशा, राजगढ़, गुना, मुरैना, सागर, ग्वालियर, भिंड, भोपाल और बैतूल संसदीय क्षेत्र शामिल हैं।

तीन संसदीय क्षेत्र राजगढ़, विदिशा और गुना पर सबकी नजर है। राजगढ़ से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है और उनका यहां मुकाबला भाजपा के रोडमल नागर से है।

विदिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं और उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा हैं।

वहीं गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह यादव हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news