ताजा खबर

दोपहर एक बजे तक 46.14 फीसदी वोटिंग
07-May-2024 1:57 PM
दोपहर एक बजे तक 46.14 फीसदी वोटिंग

आदिवासी इलाकों में बम्पर पोलिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मई।
प्रदेश की सात सीटों पर बम्पर पोलिंग हो रही है। दोपहर 1 बजे तक 46.14 फीसदी वोट डल चुके थे।  आदिवासी इलाकों में सबसे ज्यादा पोलिंग हो रही है। रायगढ़ में तो 55.87 फीसदी पोलिंग हो चुकी है। कहीं से कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं हैं। 

प्रदेश की 7 लोकसभा सीट जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर और सरगुजा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। सभी जगहों पर अच्छी पोलिंग की खबर है। 
वोट के लिए लोग कतार में नजर आए। आदिवासी इलाकों में भी भारी पोलिंग हो रही है। विधानसभा चुनाव से बेहतर पोलिंग कई जगह इस चुनाव में नजर आई। दोपहर 1 बजे तक कोरबा में 48.10, जांजगीर-चांपा में 43.14, दुर्ग में 46.68, बिलासपुर में 39.93, रायगढ़ में 55.87 फीसदी मतदान हो चुका था। 

रायपुर में दोपहर 1 बजे तक 40.59 फीसदी मतदान हो चुका था। सरगुजा में भी 51.72 फीसदी मतदान हो चुका था। रायगढ़ में प्रदेश में सबसे ज्यादा दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हो चुका था। जशपुर में 56.58, धरमजयगढ़ में 60.07, और कुनकुरी में 60.83 फीसदी मतदान हो चुका था। लैलूंगा में 69.08 फीसदी, सारंगढ़ में 51.69 फीसदी मतदान हो चुका है। सीएम विष्णु देव साय ने अपने गृहग्राम बगिया में सपरिवार वोट डाले।  

वैसे तो रायपुर में अपेक्षाकृत कम पोलिंग हो रही है लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है। अभनपुर में 40.73, आरंग में 45.30, धरसीवां में 49.36, बलौदाबाजार में 42.66, भाटापारा में 47.22, रायपुर ग्रामीण में 36.45, रायपुर उत्तर में 32.85, रायपुर दक्षिण में 36.26, रायपुर पश्चिम में 36.15 फीसदी मतदान हुआ था। 
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अपने पत्नी के साथ वोट डाले। इसके अलावा रायपुर में वोट डालने के लिए कई जगह लोगों की भारी भीड़ देखी गई। 

सभी 11 सीटें जीतेंगे-साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान किया। मतदान के लिए श्री साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया। मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है। विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं। आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे। 

गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 7 सीटों सहित देश के 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे। आज प्रदेश की दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news