ताजा खबर

100 बरस के पहाड़ी कोरवा तेजन और 95 बरस की सुबासो ने किया मतदान
07-May-2024 2:09 PM
 100 बरस के पहाड़ी कोरवा तेजन और 95 बरस की सुबासो ने किया मतदान

102 वर्षीय मझियो ने भी डाला वोट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जशपुरनगर, 7 मई ।
जिले के तीनों विधानसभा कुनकुरी, जशपुर और पत्थलगांव में प्रात: 7 बजे से ही मतदान शुरु हो गया है। 

सबेरे 100 साल के बुजुर्ग पहाड़ी कोरवा तेजन राम पहाडिय़ा एनएसएस विद्यार्थियों की मदद से मतदान केन्द्र भितघरा पहुंचे और मतदान किया। 

ऐसी ही तस्वीर मतदान केन्द्र पण्डरीपानी से आई है, जिसमें 95 वर्षीय पहाड़ी कोरवा महिला सुबासो मतदान करने पहुंचीं। तस्वीर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेवक छात्राएं उन्हें व्हील चेयर पर ले जाती हुई दिखाई पड़ रही हैं। 

बुजुर्ग महिलाओं में वोट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वोट डालने के लिए 85 वर्षीय बसंती चौहान मतदान केन्द्र पण्डरीपानी पहुंचीं। मतदान केन्द्र भितघरा में 102 वर्ष की बुजुर्ग मझियों नाग ने भी अपने मत का प्रयोग किया। 

मतदान करने आए इन बुजुर्गों का कहना है कि यह उनका कर्तव्य नहीं बल्कि उनका धर्म है। इसे हर हाल में पूरा करना चाहिए। जब तक वे जीवित हैं, इसका पालन करते रहेंगे। 
उनका कहना है कि एक वोट भी निर्णायक हो सकता है, इसलिए समाज के हित के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news