राष्ट्रीय

दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन
07-May-2024 3:51 PM
दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन

दिल्ली, 7 मई । आतंकी संगठन से फंड लेने के आरोपों में घिरी आम आदमी पार्टी पर बीजेपी हमलावर है। ‘आप’ पर लगे इस आरोप के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया।

भारी संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। इसमें दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा भी शामिल हुए।

बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल की पार्टी ने आतंकवादी संगठन से ना महज पैसा लिया, बल्कि उस पैसे का इस्तेमाल दिल्ली बम ब्लास्ट के दोषी देवेंद्र पाल भुल्लर की रिहाई के लिए भी किया।

उधर, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें बेबुनियादी बताया है।

आम आदमी पार्टी के कार्यालय से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें, जिस आतंकी संगठन से आम आदमी पार्टी पर पैसा लेने का आरोप है, उसका नाम सिख फॉर जस्टिस है।

फिलहाल, केंद्र सरकार ने इस संगठन को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने की वजह से इसे प्रतिबंधित किया हुआ है।

2007 में खालिस्तानी चरमपंथी गुरवंत सिंह पन्नू ने सिख फॉर जस्टिस संगठन बनाया था। इस संगठन का मूल उद्देश्य सिखों के लिए अलग देश बनाना है।

2018 में इस संगठन ने पंजाब में बड़ा जनमत संग्रह कराने की बात कही थी, जिसमें दुनियाभर के सिखों से शामिल होने की अपील की गई थी ।

हिंसा के रास्ते पर चलकर अपनी जान गंवाने वाले लोगों को यह संगठन शहीद का दर्जा देता है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news