राष्ट्रीय

फर्स्ट टाइम वोटर्स को उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया खास संदेश
07-May-2024 3:54 PM
फर्स्ट टाइम वोटर्स को उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिया खास संदेश

नई दिल्‍ली, 7 मई । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों से चुनावों में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की है।

देश में चल रहे तीसरे चरण के मतदान के बीच एक वीडियो संदेश में उन्होने कहा कि वोट देना हर नागरिक का अधिकार है और कर्तव्य भी है। विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं से उन्होंने मतदान अवश्य करने को कहा है।

उपराष्ट्रपति का कहना है कि आपका वोट शासन व्यवस्था में आपकी भागीदारी को सुनिश्चित करेगा। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट अवश्य करें, हर हालत में करें। प्रजातंत्र में प्रजा हमारी मालिक है, प्रजा सर्वोपरि है। आपका वोट भारत का वर्तमान और भारत का भविष्य तय करेगा।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। लोकसभा चुनाव के अभी चार चरण और होने हैं। लोकसभा चुनाव की यह प्रक्रिया एक जून तक जारी रहेगी। एक जून को मतदान का आखिरी चरण है और 4 जून को वोटों की गिनती होगी।

इस बीच उपराष्ट्रपति ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोट देना आपका अधिकार और कर्तव्य है। आपका वोट शासन की रूपरेखा, अर्थव्यवस्था की स्थिति और दुनिया में हमारी ताकत को परिभाषित करेगा।

 (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news