ताजा खबर

आदिवासी इलाकों में अच्छा मतदान
07-May-2024 9:35 PM
आदिवासी इलाकों में अच्छा मतदान

 धरमजयगढ़ में सबसे ज्यादा, रायपुर पश्चिम में सबसे कम मतदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायपुर, 7 मई । प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान धरमजयगढ़ विधानसभा सीट पर 81.76 फीसदी हुआ है। जबकि रायपुर पश्चिम में सबसे कम 50.08 फीसदी मतदान रहा है।

प्रदेश में शाम साढ़े पांच बजे तक सात लोकसभा सीटों पर 66.87 फीसदी मतदान हुआ है। रायपुर लोकसभा में सबसे कम 61.25 फीसदी मतदान हुआ है। आखिरी आधे घंटे के बाद मतदान के आंकड़े आने के बाद करीब 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में रायपुर में कुल 66 फीसदी मतदान हुआ था।

जानकारों का मानना है कि मतदान के आंकड़े पिछली बार से थोड़ा अधिक हो सकता है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान आदिवासी सीटों पर हुआ है। यानी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ में सबसे ज्यादा 75.84 फीसदी मतदान हुआ है। अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित सीट 74.17 फीसदी मतदान हुआ।

आदिवासी इलाकों में भारी मतदान हुआ है। रायगढ़ की धरमजयगढ़ विधानसभा में 81.76 फीसदी मतदान हुआ है। रायगढ़ की लैलूंगा सीट पर भी 80.89 फीसदी मतदान हुआ है।

तकरीबन सभी आदिवासी सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। जबकि शहरी सीटों पर मतदान 60 फीसदी के आसपास रहा है। रायपुर की चारों सीटों में सबसे ज्यादा रायपुर में 57.32 फीसदी हुआ। जबकि इससे सटे हुए धरसीवां में 72.61, अभनपुर में 67.58 और आरंग में 67.99 फीसदी मतदान हुआ है।

दिलचस्प बात यह है कि रायपुर लोकसभा के दोनों मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल और विकास उपाध्याय रायपुर शहर की सीटों से ही आते हैं।
भिलाई की दोनों सीटों पर भी अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news