ताजा खबर

फ़ारूक़ अब्दुल्लाह बोले- 'आज़ादी के बाद हम गांधी के हिंदुस्तान में शामिल हुए थे, मोदी के हिंदुस्तान में नहीं'
08-May-2024 9:02 AM
फ़ारूक़ अब्दुल्लाह बोले- 'आज़ादी के बाद हम गांधी के हिंदुस्तान में शामिल हुए थे, मोदी के हिंदुस्तान में नहीं'

जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने धर्म पर राजनीति किए जाने और 'समाज में नफरत' के मुद्दे पर बात की है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने मंगलवार को कहा, ''जब देश आज़ाद हुआ तो गांधी थे. हम गांधी के हिंदुस्तान में शामिल हुए, मोदी के हिंदुस्तान में नहीं हुए. हम वही गांधी का हिंदुस्तान वापस लाना चाहते हैं. जहां हम इज़्ज़त से चल सकें, बात कर सकें. हमदर्दी से इंसान की मदद करें. ये ना देखें कि हिंदू है या मुसलमान है."

वो बोले, "जो नफ़रत पैदा की जा रही है, वो क्या हिंदुस्तान को मज़बूत करेगी. क्या हम लोग मज़बूत होंगे. क्या हिंदू और मुस्लिम अलग हैं?"

फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, "क्या इसके पास 10 उंगलियां हैं, मेरे पास दो उंगलियां हैं. क्या इसके पास चार आंखें हैं, मेरे पास छह आंखें हैं? उसने (ईश्वर) ने हमें बराबर पैदा किया. हमने ये नफरतें पैदा की हैं. हम ज़िम्मेदार हैं. ये सियासी लोग ज़िम्मेदार हैं, जिन्होंने नफरतों का बीज दिया है. नहीं तो हिंदुस्तान में नफरत नहीं थी."

जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news