ताजा खबर

चुनावों में फिर उठा पाकिस्तान का मुद्दा, पीएम मोदी अब क्या बोले
08-May-2024 9:03 AM
चुनावों में फिर उठा पाकिस्तान का मुद्दा, पीएम मोदी अब क्या बोले

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में एक बार फिर पाकिस्तान का मुद्दा उठा है.

पीएम मोदी ने एक महाराष्ट्र के अहमदनगर में मंगलवार को एक रैली के दौरान कांग्रेस को घेरा.

पीएम मोदी ने दावा किया, "सीमा पार से कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट किए जा रहे हैं. बदले में कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीन चिट दे रही है."

मध्य प्रदेश के खरगोन में भी चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेनाओं से इतनी नफ़रत क्यों है?"

पीएम मोदी ने दावा किया, "कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है. कांग्रेस के एक बड़े नेता की बेशर्मी देखिए. उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था."

वो बोले, "कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियांन हीं पहनी हुई हैं."

पीएम मोदी फ़ारूक़ अब्दुल्लाह के बयान की ओर इशारा कर रहे थे.

फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं, उनके पास जो परमाणु बम हैं वो हम पर गिरेंगे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news