ताजा खबर

अखिलेश यादव ने सपा और 'इंडिया' गठंबधन के कार्यकर्ताओं से की ये अपील
08-May-2024 9:05 AM
अखिलेश यादव ने सपा और 'इंडिया' गठंबधन के कार्यकर्ताओं से की ये अपील

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी और 'इंडिया' गठबंधन के कार्यकर्ताओं से एक अपील सोशल मीडिया पर की है.

अखिलेश यादव ने कहा, "सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहें."

अखिलेश ने लिखा, "वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहें. सब मिलकर डटे रहें. किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजें."

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा, "बूथ रक्षक और संविधान के सिपाही के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें."

मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान यूपी के संभल में कई मुस्लिम बहुल इलाक़ों में लोगों ने वोट न डाले दिए जाने के आरोप लगाए थे.

समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया, "संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसफ़ोर्स की ओर से मतदाताओं को पीटा, धमकाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है."

कई लोगों का आरोप है कि पुलिसबलों ने उनके पहचान पत्र छीन लिए और मारपीट कर पोलिंग बूथ से भगा दिया.

बीबीसी ने इस संबंध में संभल के ज़िलाधिकारी जो निर्वाचन अधिकारी भी हैं उनसे बात करने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि "इस संबंध में अधिक जानकारी लेकर ही वो कुछ कह सकेंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news