ताजा खबर

हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लिया
08-May-2024 9:06 AM
हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लिया

हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.

ये निर्दलीय विधायक चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन हैं.

मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणधीर गोलन ने कहा, ''बीजेपी की नायब सिंह सैनी की जो सरकार है, हम उससे अपना समर्थन वापस लेते हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस का साथ देंगे. हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश में एक बार फिर हुड्डा साहब सरकार में होंगे.''

नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा, "हम बीजेपी से समर्थन वापस लेते हैं और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देते हैं."

हरियाणा में कुछ दिन पहले नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी.

हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और फिलहाल 88 विधायक हैं.

कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, ''जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद अब बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है. इसलिए हरियाणा में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करके विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए. बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news