ताजा खबर

कनाडा में नगर कीर्तन के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झांकियां, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
08-May-2024 9:08 AM
कनाडा में नगर कीर्तन के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झांकियां, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

कनाडा के माल्टन में नगर कीर्तन परेड के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झांकियां निकाले जाने पर भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ''जैसा कि आप जानते हैं कि कनाडा में अतिवादियों की ओर से हमारे राजनीतिक नेतृत्व के ख़िलाफ़ जैसी हिंसक छवियां (झांकियां) इस्तेमाल की जाती हैं, उसे लेकर हमने कई बार अपनी चिंताओं को मज़बूती से उठाया है.''

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, ''बीते साल एक जुलूस की झांकी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया था. भारतीय राजनयिकों के ख़िलाफ़ पूरे कनाडा में धमकी भरे पोस्ट लगाए गए.''

रणधीर जयसवाल ने कहा, ''हिंसा का जश्न किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं होना चाहिए. लोकतांत्रिक देशों को क़ानून का पालन करना चाहिए और अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर कट्टरपंथी तत्वों को डराने धमकाने नहीं देना चाहिए.''

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत कनाडा में मौजूद राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उम्मीद करता है कि कनाडाई सरकार ये सुनिश्चित करे कि ये लोग बिना किसी डर के अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाएं.

भारत ने कनाडा की सरकार से कहा कि ऐसे आपराधिक और अलगाववादी तत्वों को सुरक्षित पनाह देना बंद किया जाए.

बीते साल से खालिस्तान की हिमायत करने वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच दूरियां आई हैं.

जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. कनाडा ने इस हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ बताया था.

भारत ने कनाडा के आरोपों को ख़ारिज कर सबूत मुहैया करवाने के लिए कहा था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news