राष्ट्रीय

भाजपा से डरकर सीएम विजयन ने व्यस्त चुनावी गतिविधियों के बीच देश छोड़ा : कांग्रेस
08-May-2024 4:21 PM
भाजपा से डरकर सीएम विजयन ने व्यस्त चुनावी गतिविधियों के बीच देश छोड़ा : कांग्रेस

तिरुवनंतपुरम, 8 मई । केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन तीन देशों के 19 दिवसीय निजी दौरे पर गए हैं। इसके दो दिन बाद बुधवार को विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने सीएम के दौरे पर प्रतिक्रिया दी है।

वीडी सतीसन ने कहा, "ऐसा लगता है कि सीएम ने भाजपा के डर के कारण देश में व्यस्त चुनावी प्रचार को छोड़ दिया है। उन्होंने माकपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी जवाब मांगा है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और उनका परिवार तीन देशों इंडोनेशिया, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं।

वीडी सतीसन ने कहा, "हमने 26 अप्रैल के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान ये बयान सुना कि 'अगर वामपंथ नहीं होगा, तो भारत नहीं होगा, इसलिए वामपंथ को वोट दें। उनके हैशटैग के साथ, हम यह जानना चाहते हैं कि विजयन भारत में वामपंथ के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, फिर भी वह अन्य राज्यों, विशेषकर पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में चुनाव प्रचार के लिए क्यों नहीं गए? ऐसा प्रतीत होता है कि विजयन भाजपा से डरते हैं और इसलिए भाग गए।"

उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि विजयन ने किसी अन्य नेता को प्रभार नहीं सौंपा है। इसके अलावा हर बुधवार को होने वाली साप्ताहिक कैबिनेट बैठक भी रद्द कर दी गई है। क्या विजयन को अपने किसी भी वरिष्ठ कैबिनेट सहयोगी पर भरोसा नहीं है? वह इस लंबी निजी यात्रा पर तब गए हैं जब राज्य कई कारणों से अपने सबसे खराब समय से गुजर रहा है।''

उन्होंने माकपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से उनकी यात्रा पर स्पष्टीकरण देने को कहा।

सीएम विजयन सोमवार को अपनी पत्नी कमला और पोते के साथ कोच्चि से रवाना हुए। उनकी बेटी वीणा विजयन और उनके पति राज्य के पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियास सोमवार को यूएई में विजयन के साथ शामिल हुए।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news