ताजा खबर

एक एक लाख ईनाम के दो समेत सात नक्सली पकड़े कोंटा पुलिस नेन
08-May-2024 8:20 PM
एक एक लाख ईनाम के दो समेत सात नक्सली पकड़े कोंटा पुलिस नेन

रायपुर, 8 मई। थाना चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत 2 हार्डकोर ईनामी सहित 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। 2 नक्सली पर छ0ग0 शासन द्वारा पदो के अनुरूप 01-01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री बरामद  किया गया। अभियान के दौरान ग्राम चिन्नाबोड़केल के जंगल पहाड़ी से गिरफ्तार किया गया है । इस कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी एवं 201, 206 कोबरा वाहिनी टीम की रही संयुक्त कार्यवाही। कोंटा  में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है।इसी तारतम्य में जगरगुण्डा एरिया कमेटी के नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की आ-सूचना पर ममगलवार को जिलाबल, डीआरजी एवं 201, 206 वाहिनी कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी अलग-अलग टीम तैयार कर नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम चिन्नाबोड़केल, रायगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, तुमालपाड़, तिम्मापुरम व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के ग्राम चिन्नाबोड़केल के जंगल पहाड़ी के पास कुछ सादे वेश-भूषा धारण कर  हाथों में संदिग्ध वस्तु लिए हुए कुछ व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने  लगे, घेराबंदी कर जिनमें से 07 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. हेमला भीमा पिता स्व. आयतु (चिन्नाबोड़केल आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रूपये) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 02. माड़वी बोज्जी पिता स्व. दुला (ग्राम चिन्नाबोड़केल डीएकेएमएस अध्यक्ष ईनामी 01 लाख रूपये)उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 03. कुहराम बोज्जा पिता हुंगा (चिन्नाबोड़केल मेडिकल टीम सदस्य) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 04. माड़वी सुक्का पिता स्व. माड़वी मुडा (ग्राम चिन्नाबोड़केल डीएकेएमएस सदस्य) उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 05. लेकाम रामा पिता स्व. आयतु (ग्राम चिन्नाबोड़केल संघम सदस्य) उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नाबोड़केल थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 06. माड़वी नरसा पिता स्व. कोना (रायगुड़ा डीएकेएमएस सदस्य) उम्र 32 वर्ष जाति दोरला निवासी रायगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं 07. कुहराम धुरवा पिता स्व. हंादा (तुमालपाड़ मिलिशिया सदस्य) उम्र 28 वर्ष निवासी तुमालपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा का होना तथा नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताया गया। पूछताछ पश्चात उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जे में रखे थैलों की चेकिंग करने पर हेमला भीमा से 01 नग पाईप बम, कुहराम बोज्जा से कोर्डेक्स वायर, माड़वी सुक्का से 03 नग बीजीएल सेल, माड़वी बोज्जी से 05 नग डेटोनेटर, लेकाम मासा से 02 नग बीजीएल सेल एवं 01 गन कैमरा फ्लेश, माड़वी नरसा से पॉलिथीन में बारूद लगभग 100 ग्राम, 01 बंडल बिजली वायर, कुहराम धुरवा से कोडेक्स वायर, 07 नग इलेक्ट्रिक स्वीच, 13 नग पेसिंल सेल बरामद किया गया। उक्त बरामद विस्फोटक सामाग्री को रखे जाने के संबंध में पूछने पर बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान  पहुंचाने  की नीयत से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से सभी नक्सलियों के खिलाफ थाना चिंतलनार में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मंगलवार को गिरफ्तार कर आज  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news