ताजा खबर

हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर क्या बोले नायब सैनी?
09-May-2024 8:55 AM
हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने पर क्या बोले नायब सैनी?

X@NAYABSAINIBJP

हरियाणा की मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस ले चुके तीन निर्दलीय विधायकों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिप्पणी की है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ''कुछ समय पहले विश्वास मत हुआ था. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वो कभी भी जनता की मांगे पूरी नहीं कर सकी है. तो अपने फ़ायदे के लिए, वो कुछ लोगों की ख़्वाहिश को पूरा करती है. हमारे वो विधायक अच्छे लोग हैं लेकिन किसी प्रकार से बात में आ गए हैं, दलदल में फंस गए हैं.''

नायब सैनी ने दावा किया कि चार दिनों पहले ही उनकी इन विधायकों से मुलाक़ात हुई थी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''भ्रष्टाचार को बढ़ाना कांग्रेस की फितरत रही है और जब कहीं भ्रष्टाचार बढ़ता है, तो उसका असर ग़रीब के अरमानों पर पड़ता है.''

हरियाणा में क्या हुआ है?

बीते रोज़ तीन निर्दलीय विधायकों ने राज्य में सत्तारूढ़ नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान किया.

ये तीन निर्दलीय विधायक हैं- चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन.

तीनों स्वतंत्र विधायकों ने बीजेपी की राज्य सरकार से समर्थन वापसी के एलान के साथ-साथ कांग्रेस को समर्थन देने की भी घोषणा की है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news