ताजा खबर

जेपी नड्डा और अमित मालवीय के ख़िलाफ़ समन जारी, सात दिनों के अंदर होना होगा पेश
09-May-2024 9:10 AM
जेपी नड्डा और अमित मालवीय के ख़िलाफ़ समन जारी, सात दिनों के अंदर होना होगा पेश

कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन जारी किया है.

दोनों ही नेताओं को सात दिनों के भीतर बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन में पेश होना होगा.

रमेश बाबू नाम के एक शख़्स ने बीते 5 मई को बीजेपी कर्नाटक के एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी.

जिसके बाद इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यानी जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई.

शिकायतकर्ता का दावा था कि इस वीडियो को पोस्ट करने के पीछे का मक़सद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के ख़िलाफ़ दुर्भावना, नफ़रत और घृणा फैलाना है.

इससे पहले कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भी बीजेपी से इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा था लेकिन जब पार्टी ने ऐसा नहीं किया तो चुनाव आयोग ने इसे हटाने के लिए मंगलवार को एक्स को नोटिस भेजा.

वीडियो में क्या था?

कर्नाटक बीजेपी के इस वीडियो में मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने को लेकर किए जा रहे दावों के संदर्भ में कांग्रेस को घेरा गया था.

वीडियो में एक तरह से दावा किया गया है कि कांग्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में सेंध करके मुसलमानों को देना चाहती है.

जबकि कांग्रेस की ओर से मुसलमानों को आरक्षण देने की कोई बात नहीं की गई है.

कांग्रेस ने बीजेपी के इस वीडियो के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news