ताजा खबर

पन्नू मामले में रूस ने अमेरिका को घेरा, कहा- राष्ट्र के तौर पर नहीं हो रहा भारत का सम्मान
09-May-2024 9:11 AM
पन्नू मामले में रूस ने अमेरिका को घेरा, कहा- राष्ट्र के तौर पर नहीं हो रहा भारत का सम्मान

अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश के मामले में अमेरिका के भारत पर लगाए गए आरोपों को लेकर रूस ने प्रतिक्रिया दी है.

रूस ने इन आरोपों को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है. रूस का दावा है कि अमेरिका भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहा है.

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ''पन्नू के मामले में अमेरिका भारत को लेकर कोई पुख्ता सबूत मुहैया नहीं करवा पाया है. इस मामले में बिना सबूत के किसी भी बात को स्वीकार नहीं किया जा सकता.''

मारिया जखारोवा ने कहा, ''अमेरिका राष्ट्रवाद के विचार को नहीं समझता है. अमेरिका यह भी नहीं समझता है कि ऐतिहासिक रूप से भारत कैसे आगे बढ़ा है.''

''अमेरिका एक राष्ट्र के तौर पर भारत का सम्मान नहीं कर रहा है.''

हाल ही में आई वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीते साल खालिस्तान समर्थक नेता और अमेरिकी नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम कोशिश में भारत की खुफ़िया एजेंसी रॉ शमिल थी.

इस रिपोर्ट को भारत ने 'निराधार' बताया है. विदेश मंत्रालय ने इस रिपोर्ट पर बयान जारी कर कहा था, ''रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगा रही है.''(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news