राष्ट्रीय

अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में नोएडा पुलिस
09-May-2024 12:21 PM
अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में नोएडा पुलिस

नोएडा, 9 मई । आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे अनस की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। नोएडा पुलिस की कई टीमें अब पिता-पुत्र को दिल्ली के साथ-साथ कई अन्य इलाकों में ढूंढ रही हैं।

पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना में शामिल विधायक के बेटे अनस और बाद में पेट्रोल पंप के लोगों को धमकाने के आरोप में अमानतुल्लाह के खिलाफ पुलिस ने दर्ज एफआईआर में और भी धाराएं बढ़ाने की बात की है।

डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि साक्ष्यों को जुटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अमानतुल्लाह और उनके बेटे अनस के खिलाफ पुलिस के पास काफी सबूत हैं। पुलिस दोनों को बुलाने के लिए जल्द ही नोटिस भी भेजेगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अमानतुल्लाह और उनके बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और उनकी तलाश भी की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो नोएडा पुलिस की कई टीमें अमानतुल्लाह और उनके बेटे की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं। नोएडा पुलिस ये भी पता लग रही है कि अमानतुल्लाह को किन-किन चुनावी कार्यक्रमों में कहां-कहां पर जाना है।

जानकारी मिली है कि बुधवार के जिन कार्यक्रमों में अमानतुल्लाह को जाना था, वहां वह नहीं पहुंचे।

गौरतलब है कि थाना फेज-1 इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह के बेटे ने गाड़ियों की लाइन तोड़कर जल्दी ईंधन भरवाने की कोशिश की। मौजूद पंप कर्मियो ने उसे रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अमानतुल्लाह भी पहुंच गए। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भी धमकाया। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद बाप-बेटे दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद है। यह घटना नोएडा के सेक्टर-95 पेट्रोल पंप की है।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news