ताजा खबर

बंद मकान में मिली दंपत्ति सहित बेटी की लाश
09-May-2024 2:53 PM
बंद मकान में मिली दंपत्ति सहित बेटी की लाश

जयराम रजक

हत्या या आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

कोरबा, 9 मई। उरगा थानांतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली के भाटापारा में मासूम सहित दंपत्ति की रक्तरंजित लाश अपने ही कमरे में मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। घटना की तह तक जाने जाने डॉग स्च्ॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके बुलाया गया। जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का। 

घटना गुरुवार की सुबह की है। गांव में जयराम रजक (27 वर्ष) अपनी पत्नी सुजाता (25 वर्ष) व दो वर्षीय बेटी जैसिका के साथ संयुक्त परिवार में निवास करता था। जयराम पेशे से ठेकेदार था।

 परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वह बुधवार की सुबह पत्नी और बेटी को लेकर पूजा करने मड़वारानी मंदिर गया था। जहां से दोपहर लगभग 1 बजे घर लौटा। इसके बाद तीनों घर में ही थे। उन्होंने रात लगभग 9 बजे परिवार के साथ भोजन भी किया।

गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे उनके कमरे का दरवाजा बंद होने पर बड़े भाई श्रीराम रजक ने आवाज लगाई। लगातार आवाज लगाने और कॉल करने पर भी भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। जिससे श्रीराम को संदेह हुआ। उसने टंगिया से दरवाजे को तोड़ दिया। वह अपनी माँ के साथ कमरे के भीतर पहुंचा तो भाई उसकी पत्नी और बेटी की लाश पड़ी मिली। 

दंपत्ति के गले में फंदा लटका था, वहीं शरीर में चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिससे रक्त स्राव हो रहा था। जिसकी जानकारी श्रीराम ने आसपास के लोगों को दी। यह खबर फैलते ही गांव में हडक़ंप मच गया।

 मामले की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी सिद्धार्थ तिवारी व एएसपी यू बी एस चौहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारिकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घटना को लेकर हत्या या फिर हत्या के बाद आत्महत्या से जोडक़र देखा जा रहा है। मौक़े पर सीन ऑफ क्राइम की टीम के सदस्य भी पहुंचे। टीम घटना स्थल और शव का निरीक्षण करती रही। मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है। 

शुरुआती जांच में मामला लग रहा हत्या का
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा। 

एएसपी यूबीएस चौहान ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला हत्या का लग रहा है। मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news