ताजा खबर

10वीं : मनेन्द्रगढ़ की क्षिप्रा टॉप टेन में, बनना चाहती है आईएएस
09-May-2024 3:45 PM
10वीं : मनेन्द्रगढ़ की क्षिप्रा टॉप टेन में, बनना चाहती है आईएएस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 मई।
एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में संचालित निजी विद्यालय विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा क्षिप्रा तिवारी ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में मेरिट टॉप टेन सूची में स्थान हासिल कर संपूर्ण जिले को गौरवान्वित किया है। छात्रा को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल मनेंद्रगढ़ की छात्रा शिप्रा तिवारी पिता दिव्यानंद माता सरिता तिवारी ने 600 में 583 अंक अर्जित कर 97.17 प्रतिशत अंक के साथ मेरिट टॉप टेन में संयुक्त रूप से 10वां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल के गुरूजनों को दिया है। 

छात्रा ने कहा कि वह मैथ्स लेकर आगे पढ़ाई करना चाहती है। छात्रा ने आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा करने की इच्छा जताई। जनपद में तृतीय वर्ग कर्मचारी के पद पर पदस्थ पिता दिव्यानंद तिवारी ने कहा कि बेटी की उपलब्धि से वे और उनका पूरा परिवार गौरवान्वित है।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने भी छात्रा क्षिप्रा तिवारी का मुंह मीठा कराकर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपनी उपलब्धि से संस्था और समूचे जिले का मान बढ़ाने वाली होनहार छात्रा क्षिप्रा को स्कूल की प्राचार्या इंद्रा सेंगर एवं संचालक संजय सेंगर ने भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news