ताजा खबर

12वीं में महासमुंद की महक अव्वल
09-May-2024 3:49 PM
12वीं में महासमुंद की महक अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 9 मई।
आज छत्तीसगढ़ माशिमं द्वारा जारी किए गए 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में महासमुंद की महक अग्रवाल ने टॉप किया है। 

महक का 97.40 प्रतिशत परिणाम रहा। सराईपाली स्थित इवास वुडलैंड इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा महक अग्रवाल के पिता नवीन अग्रवाल व्यवसायी हैं।

12वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आकर परिवार और स्कूल का नाम रौशन करने वाली महक का कहना है कि उसे टॉप 10 में आने की उम्मीद थी, क्योंकि उसे 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भी टॉप टेन में जगह मिली थी, लेकिन उसे इस बात का अनुमान नहीं था कि वह पूरे प्रदेश में टॉप करेगी। टॉप करने के बाद सभी लोग बहुत ज्यादा खुश हैं।

उन्होंने कॉमर्स विषय लेने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि चचेरे भाई-बहन की प्रेरणा से इस विषय का चयन किया था। माता-पिता ने इस निर्णय का समर्थन किया। पढ़ाई में स्कूल प्रिंसिपल से लेकर सभी शिक्षकों का शुरू से पूरा सहयोग मिलता रहा है।

महक ने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए शुरू से ही पढ़ाई करने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा न सोचें कि आखिरी में परीक्षा में पढ़ाई कर अच्छे अंक हासिल कर लेंगे। इसके अलावा जब भी जरूरत महसूस हो, शिक्षकों की मदद लें। यूट्यूब के जरिए भी पढ़ाई में मदद मिलती है, वहीं सफलता हासिल नहीं कर पाए छात्रों के लिए कहा कि हार नहीं माननी है, फिर से लगन से पढ़ाई करें।

नोट्स बनाने का तरीका बताते हुए महक ने कहा कि इसमें शिक्षकों की काफी मदद मिली है। वे पढ़ाई के दौरान ही बता देते हैं कि यह बात महत्वपूर्ण हैं, उस दौरान इसे आप हाईलाइट कर लें, तो प्रिपरेशन में काफी काम आता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news