ताजा खबर

उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर 10 मई से 30 जून तक रहेगा बंद
09-May-2024 4:13 PM
उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर 10 मई से 30 जून तक रहेगा बंद

रामनगर, 9 मई । उत्तराखंड के रामनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर 10 मई से 30 जून तक बंद रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु गिरिजा माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे। मरम्मत के कार्य के चलते स्थानीय प्रशासन और समिति ने मंदिर को बंद रखने का फैसला लिया है।

दरअसल, गिरिजा देवी मंदिर कोसी नदी के बीच एक ऊंचे टीले पर स्थित है। साल 2010 में आई आपदा के चलते मंदिर के टीले में दरारें आ गई थी। लगातार दरारों के बढ़ने के चलते मंदिर पर खतरा उत्पन्न हो गया था।

टीले में आई दरारों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया था। उन्होंने जीर्णोद्धार के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए थे। सरकार ने 5.50 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की है। टीले का कार्य दो फेज में किया जा रहा है। पहले फेज के लिए 5.50 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है।

मुख्य पुजारी मनोज पांडे ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि मंदिर के टीले का कार्य 10 मई से 30 जून तक होने जा रहा है। इस बीच प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्त मुख्य मंदिर के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मयंक मित्तल ने बताया कि मंदिर में सुबह और शाम पुजारी माता की आरती के लिए प्रवेश करेंगे। कार्य पूरा होने पर 30 जून के बाद मंदिर को पूर्व की भांति श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news