राष्ट्रीय

हैदराबाद में दीवार गिरने के मामले में 6 गिरफ्तार, 7 लोगों की हुई थी मौत
09-May-2024 4:20 PM
हैदराबाद में दीवार गिरने के मामले में 6 गिरफ्तार, 7 लोगों की हुई थी मौत

हैदराबाद, 9 मई । मेडचल मल्काजगिरी के बचुपल्ली में एक निर्माणाधीन स्थल पर मंगलवार को दीवार गिरने से सात लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

साइबराबाद पुलिस ने लापरवाही के आरोप में बिल्डर अरविंद रेड्डी, साइट इंजीनियर सतीश, प्रोजेक्ट मैनेजर फ्रांसिस, ठेकेदार राजेश और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304-2 के तहत मामला दर्ज किया है। भारी बारिश के बाद मंगलवार शाम को एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट परिसर की दीवार गिरने से चार साल के एक बच्चे समेत सात मजदूरों की मौत हो गई थी।

घटना मेडचल मल्काजगिरी जिले के बचुपल्ली में रेणुका येलम्मा मंदिर कॉलोनी में हुई थी।

पुलिस के अनुसार, 30 से 40 फीट ऊंची दीवार गिरी थी। जिसके नीचे दबकर ओडिशा और छत्तीसगढ़ के प्रवासी निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। रात भर चले बचाव अभियान के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह सात शव बरामद किए।

मृतकों की पहचान राम यादव (44), गीता बाई (40), हिमांशु (4), शंकर गौड़ (18), श्रीपति महेजी (23), बिंद्रेश भवानी चौहान (30) और खुशी (20) के रूप में हुई है।

प्रवासी श्रमिक एक पांच मंजिला अपार्टमेंट इमारत की साइट पर काम कर रहे थे और वहां अस्थायी शेड में रह रहे थे।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news