राष्ट्रीय

विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों ने लगाए ‘शेर आया, शेर आया’ के नारे
09-May-2024 4:26 PM
विक्रमादित्य सिंह ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों ने लगाए ‘शेर आया, शेर आया’ के नारे

शिमला, 9 मई । कांग्रेस नेता व मंडी लोकसभा सीट से प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके समर्थकों ने शेर आया, ‘शेर आया, शेर आया’ के नारे लगाए।

इस दौरान, उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला, सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद थीं।

नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं भगवान राम का नाम लेकर नामांकन दाखिल कर रहा हूं।“

उन्होंने कहा, “आज कांग्रेस की तरफ से हमने मंडी संसदीय सीट से अपना नामांकन भरा है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी इंचार्ज और सभी वरिष्ठ नेता हमें अपना सहयोग देने के लिए उपस्थित हैं और यह लड़ाई किसी पर्सनालिटी के साथ नहीं है, मैं साफ कह रहा हूं। यह लड़ाई मंडी के अस्तित्व की है, मंडी को देश का नंबर वन संसदीय क्षेत्र बनाने की है। यह पूछा जा रहा है कि प्रतिद्वंदी कौन है, क्या है, मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मेरी लड़ाई मंडी को स्मार्ट सिटी बनाने की है, जिसके लिए हमने कार्य पहले ही शुरू कर दिया है। यहां पार्किंग की बहुत दिक्कत है। उसे ठीक करने की आवश्यकता है।“

इस बीच, विक्रमादित्य ने अभिनेत्री और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत का नाम लिए बगैर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “अभी जो मोहतरमा (कंगना रनौत) हमारे खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, वो सब चीजों पर बोलती हैं, लेकिन विकास पर उनकी जुबान नहीं खुलती। अब तक उनको 20-25 दिन चुनाव प्रचार में हो चुके हैं। आज तक उन्होंने एक शब्द भी अपने विजन के बारे में नहीं कहा है कि करना क्या है? ठीक है, आप फिल्म स्टार हैं, जो भी हैं, मगर आप सुबह से लेकर शाम तक मंच से हमें गाली देती रहती हैं, हमें कोई दिक्कत नहीं है, परेशानी नहीं है, मगर मंडी के लोगों को अपना विजन तो बताइए, मंडी के लिए वो क्या करना चाहती हैं, इस पर उन्होंने एक शब्द नहीं बोला है। मैं यही कहूंगा कि मैं विकास के मुद्दों पर लड़ाई लड़ रहा हूं।“

विक्रमादित्य ने नामांकन दाखिल करने से पहले मंडी के सेरी मंच पर कार्यक्रम को संबोधित किया जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

विक्रमादित्य सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “विक्रमादित्य सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हमने इन 15 महीनों में जिस तरह से जनता के हितों पर काम किया है, उसे आगामी दिनों में जनता की अदालत में रखेंगे।“

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी विक्रमादित्य सिंह के नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “विक्रमादित्य सिंह 2 लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे। वो पढ़े लिखे नेता हैं। उन्हें शासन-प्रशासन की समझ है। वो मंडी विकास के लिए काम करने जा रहे हैं।“

बता दें, मंडी से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है। वहीं विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं। उनकी मां प्रतिभा सिंह हैं, जो कि मंडी लोकसभा सीट से सांसद हैं।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news