ताजा खबर

सातवां एमएमए चैम्पियनशिप शुरू
09-May-2024 6:08 PM
सातवां एमएमए चैम्पियनशिप शुरू

तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। राजधानी के इंडोर स्टेडियम में बुधवार से एमएमए नेशनल चैम्पियनशिप शुरू हुई, जो 12मई तक चलेगी। यह स्पर्धा पहली बार छत्तीसगढ़ में आयोजित है। छत्तीसगढ़ वासियों को खिलाडिय़ों का लाइव एक्सन देखने को मिलेगा।  

इस चैम्पियनशिप में दिल्ली, मणिपुर, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ जैसे और कई अन्य  28  राज्यो से लगभग 500 सौ  खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। एमएमए एक तरह से मुक्केबाजी, कुश्ती का मिला जुला खेल है। इसमें खिलाड़ी जाली और गद्देदार रिंग के बीच फ्री स्टाइल में ओपन फाइट कर सकता है। यानी वह किक, मुक्का मारकर प्रतिद्वंदी को पटकनी भी दे सकता है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news