ताजा खबर

मोदी ने 10 साल में अडाणी को कई परियोजनाएं दीं, लेकिन हम 30 लाख रिक्तियों को भरेंगे: राहुल गांधी
09-May-2024 10:49 PM
मोदी ने 10 साल में अडाणी को कई परियोजनाएं दीं, लेकिन हम 30 लाख रिक्तियों को भरेंगे: राहुल गांधी

हैदराबाद, 9 मई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान बंदरगाहों, हवाई अड्डों और रक्षा अनुबंधों जैसी कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं "अडाणी को दे दी गईं"। इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि यदि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार आई तो 15 अगस्त तक 30 लाख रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

वायनाड से सांसद गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली में यह बात कही। इससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि चुनाव की घोषणा के बाद राहुल गांधी अपने भाषणों में अब 'अडाणी-अंबानी' का नाम क्यों नहीं ले रहे।

मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में सिर्फ 20-22 लोगों के लिए काम किया और उन्हें अरबपति बना दिया।

मेदक लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी चाहते हैं कि पूरी राजनीति 22-25 लोगों के फायदे के लिए हो।

उन्होंने कहा, "नरेन्द्र मोदी जी ने अडानी जैसे लोगों के लिए काम किया। 10 साल में नरेन्द्र मोदी जी ने देश के हवाई अड्डे, बंदरगाह, बुनियादी ढांचा, रक्षा उद्योग सबकुछ अडानी को दे दिया।"

गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया और "अडानी के लिए नोटबंदी एव त्रुटिपूर्ण जीएसटी" लागू किया।

यह विश्वास व्यक्त करते हुए कि चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी, उन्होंने कहा कि नयी सरकार 15 अगस्त तक केंद्र सरकार में 30 लाख रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर देगी।

गांधी ने मोदी पर आरक्षण खत्म करने के लिए कई सरकारी कंपनियों का निजीकरण करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है, जबकि कांग्रेस इसे 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ाना चाहती है।’’

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो पूरे देश में जाति जनगणना कराई जाएगी।

संविधान बदलने संबंधी कुछ भाजपा नेताओं की टिप्पणियों के संदर्भ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कोई ताकत ऐसा नहीं कर सकती। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news