ताजा खबर

भारतीयों को लेकर दुबई से पहुंची उड़ान को दस्तावेज संबंधी चिंताओं के कारण जमैका से वापस भेजा गया
09-May-2024 10:52 PM
भारतीयों को लेकर दुबई से पहुंची उड़ान को दस्तावेज संबंधी चिंताओं के कारण जमैका से वापस भेजा गया

नयी दिल्ली, 9 मई। कई भारतीय यात्रियों को लेकर दुबई से पहुंचे एक चार्टर्ड विमान को जमैका की राजधानी किंग्स्टन से वापस भेज दिया गया क्योंकि स्थानीय अधिकारी यात्रियों के दस्तावेजों से संतुष्ट नहीं थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि उड़ान और यात्रियों को दुबई लौटने का आदेश दिया गया था और वे सात मई को किंग्स्टन से रवाना हुए थे।

जायसवाल ने अपने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, "हम समझते हैं कि जर्मनी में पंजीकृत एक चार्टर्ड उड़ान भारतीयों के साथ दो मई को पर्यटन उद्देश्य लिए दुबई से किंग्स्टन पहुंची। वे होटल बुकिंग पहले ही करा चुके थे।"

उन्होंने कहा, "स्थानीय अधिकारी पर्यटक के रूप में उनसे संतुष्ट नहीं थे। उड़ान और यात्रियों को मूल स्थान दुबई लौटने का आदेश दिया गया था। यात्री सात मई को किंग्स्टन से रवाना गए।"

‘जमैका ऑबजर्वर’ अखबार की खबर के अनुसार, उड़ान में 253 विदेशी लोग सवार थे और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें प्रवेश देने से मना कर दिया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news