ताजा खबर

दिल्ली में लोकसभा की सात सीट के लिए 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
09-May-2024 10:52 PM
दिल्ली में लोकसभा की सात सीट के लिए 162 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

नयी दिल्ली, 9 मई। दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीट पर 25 मई को होने वाले मतदान के लिए कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सर्वाधिक प्रत्याशी उत्तर-पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में हैं। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि नौ मई थी। नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और यह छह मई तक जारी रही।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, नयी दिल्ली लोकसभा सीट से कुल 17 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जो सातों निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम संख्या है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

चांदनी चौक से 25, पूर्वी दिल्ली से 20 और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पश्चिम दिल्ली सीट से 24 और दक्षिण दिल्ली सीट से 20 उम्मीदवार हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में ‘इंडिया’ गठबंधन और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।

दिल्ली में, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीट बंटवारा समझौता के तहत कांग्रेस तीन तथा आप शेष चार सीट पर चुनाव लड़ रही है।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को दिल्ली की सभी सात सीट पर मतदान होना है। मतगणना चार जून को होगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news