ताजा खबर

हरियाणा: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र, फ़्लोर टेस्ट की मांग
10-May-2024 9:38 AM
हरियाणा: पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र, फ़्लोर टेस्ट की मांग

जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है.

मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों का दावा है कि बीजेपी अल्पमत में आ गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, "दो महीने पहले जो सरकार बनी थी, वो आज अल्पमत में चली गई है, क्योंकि उनको सपोर्ट करने वाले दो विधायक, एक भारतीय जनता पार्टी का और एक निर्दलीय विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस कर लिया है और गवर्नर को लिख दिया है."

उन्होंने कहा, "जननायक जनता पार्टी ने खुलकर कहा है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है तो हम बाहर से हम उसका पूरा समर्थन करेंगे और इसके लिए हमने महामहिम राज्यपाल को भी हमने भेजा है. हमने मांग की है कि संविधान के अनुसार ये पावर महामहिम के पास है कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए आदेश सरकार को दे और सेशन बुलाकर फ्लोर टेस्ट कराए."

चौटाला ने कहा, "दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और दूसरी विपक्षी विधायकों को अब सरकार को बदलने के लिए महामहिम को लिखित में भेजने का काम करें."

उन्होंने कहा, "कल ही लिखित में महामहिम को चिट्ठी भेजी गई है जिसमें मांग की गई है कि संविधान के अनुसार फ्लोर टेस्ट करवाया जाए. महामहिम राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट कराना है और फ्लोर ऑफ द हाउस, 44 का आंकड़ा पार करना, क्योंकि 88 विधायक हैं, 45 की सहमति लेना, ये इनकी सरकार का लक्ष्य रहेगा." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news