ताजा खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितने करोड़ की है संपत्ति?
15-May-2024 8:32 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितने करोड़ की है संपत्ति?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी हलफ़नामे के अनुसार उनकी संपत्ति तीन करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें से अधिकांश राशि बैंक में फ़िक्स्ड डिपॉज़िट है.

प्रधानमंत्री मोदी ने 14 मई को अपनी संसदीय सीट वाराणसी से अपना चुनावी नामांकन दाख़िल किया.

हलफ़नामे में दी गई जानकारी के अनुसार पीएम के पास 3 करोड़ दो लाख 6 हज़ार 889 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें से क़रीब 2.85 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक में फ़िक्स्ड डिपॉज़िट है.

इसके अलावा पीएम मोदी के पास सोने की चार अंगुठियां हैं, जिनकी क़ीमत 2.67 लाख रुपये है. वहीं पीएम के पास 52 हज़ार 920 रुपये कैश है और 9.12 लाख रुपये के नेशनल सेविंग सर्टिफ़िकेट है. पिछले वित्त वर्ष में पीएम मोदी ने 3.33 लाख रुपये का आयकर दिया था.

चुनावी हलफ़नामे के अचल संपत्ति के कॉलम में कोई जानकारी नहीं दी गई है. आमतौर पर इसमें ज़मीन, घरों का ब्योरा दिया जाता है. वहीं जशोदाबेन को पीएम मोदी की पत्नी बताया गया है. उनके पास कितनी संपत्ति है, इस बारे में हलफ़नामे में जानकारी नहीं दी गई है.

पीएम मोदी के ख़िलाफ़ कोई आपराधिक केस लंबित नहीं है और न तो उन्हें किसी अपराध के लिए दोषी माना गया है.

पीएम मोदी को अहमदाबाद का निवासी बताया गया है. पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से 1978 में बीए की डिग्री और 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री ली थी.

2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने बताया था कि उनके पास गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय ज़मीन के साथ 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें से 1.27 करोड़ रुपये फ़िक्स्ड डिपॉज़िट थे.

वहीं, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम के पास 1.65 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news