अंतरराष्ट्रीय

व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की मुलाक़ात, किन मुद्दों पर हुई बात?
17-May-2024 8:34 AM
व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की मुलाक़ात, किन मुद्दों पर हुई बात?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के चीन के दौरे पर हैं.

पुतिन गुरुवार को चीन पहुंचे और उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाक़ात की. दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के बीच 'महत्वपूर्ण' संबंधों पर बात हुई.

शी जिनपिंग ने कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का राजनीतिक समाधान होना चाहिए.

हालांकि शी जिनपिंग ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि वो समाधान किस तरह का होगा.

पांचवीं बार रूस के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पुतिन चीन के दौरे पर पहुंचे हैं.

पिछले कुछ दिनों से पुतिन पश्चिमी देशों पर अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगा रहे हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से अधिक समय से युद्ध छिड़ा हुआ है. इस युद्ध की वजह से अमेरिका और उसके सहयोगियों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रखे हैं.

हालांकि इस दौरान चीन रूस की आर्थिक स्थिति संभालने में मददगार साबित हुआ है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news