राष्ट्रीय

मां मेनका का प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंचे वरुण गांधी, जनता से की भावुक अपील
23-May-2024 2:03 PM
मां मेनका का प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंचे वरुण गांधी, जनता से की भावुक अपील

सुल्तानपुर, 23 मई । भाजपा नेता वरुण गांधी अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार करने गुरुवार को सुल्तानपुर पहुंचे। वरुण गांधी ने मतदाताओं से इस दौरान भावुक अपील की। उन्होंने नुक्कड़ सभा में मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में 543 स्थानों पर चुनाव हो रहे हैं। कई जगह करिश्माई लोग चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पूरे देश में एक ही ऐसा क्षेत्र है जहां की सांसद को लोग सांसद जी, मंत्री जी, कहने के बजाय माता जी कहकर बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि मां के अंदर परमात्मा के बराबर शक्ति होती है। पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है, लेकिन मां कभी साथ नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा कि आज मैं केवल अपनी मां के लिए नहीं, बल्कि सुल्तानपुर के लिए समर्थन जुटाने आया हूं।

वरुण ने कहा कि मां की जो परिभाषा होती है कि वो सबकी रक्षा करे, भेदभाव न करे, जो मुश्किलों में काम आए और जो निरंतर अपने हृदय में सबके लिए प्यार रखे। मां की डांट भी आशीर्वाद होती है। देश में जब सुल्तानपुर का नाम लिया जाता है तो रायबरेली, अमेठी की तरह मुख्यधारा में इसका नाम लिया जाता है। अपने संबोधन के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर वालों के अंदर काबिलियत, साहस, प्रतिभा और स्वाभिमान की कोई कमी नहीं है। यहां के लोगों को एक ऐसा व्यक्ति चाहिए जो उन्हें अपना परिवार माने। परिवार का मतलब यह होता है कि वो हर समय साथ दे, वही परिवार होता है। हम लोग एक खून के रिश्ते का वायदा करते हैं कि सुल्तानपुर का कोई व्यक्ति अकेला नहीं होगा। लोगों से भावनात्मक होते हुए वरुण गांधी ने कहा कि जब मैं सुल्तानपुर पहली बार आया था, तो मुझे अपने पिता जी की खुशबू मिली थी, लेकिन आज मुझे कहने में गर्व महसूस हो रहा है कि आज मैं अपनी मातृभूमि में आया हूं। बता दें कि वरुण गांधी को भाजपा ने इस बार टिकट नहीं दिया है, लेकिन उनकी मां मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news