राष्ट्रीय

दिल्ली में जल संकट पर भाजपा, कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
15-Jun-2024 2:54 PM
दिल्ली में जल संकट पर भाजपा, कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 15 जून । देश की राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर सियासत तेज हो चुकी है। जल संकट को लेकर भाजपा ने शनिवार को दिल्ली के जल मंत्री आतिशी के दफ्तर के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। वहीं, कांग्रेस ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने केजरीवाल सरकार और मंत्री आतिशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा के नेताओं ने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने टैंकर माफिया को छूट दे रखी है और वे लोग दिल्ली को लूट रहे हैं। पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस भी सड़कों पर उतर गई।

बता दें कि कांग्रेस ने अभी हाल में ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पानी की किल्लत को लेकर सड़क पर उतरकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस के बैनर तले प्रदर्शन में शामिल लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता पानी के लिए बेहाल है और टैंकर माफिया मालामाल है। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि दिल्ली की जनता पानी खरीदकर पी रही है और सरकार नींद में सोई हुई है। लोगों ने केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी के भी आरोप लगाए। गौरतलब है कि दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर इन दिनों सियासी बवाल मचा हुआ है। पानी की किल्लत के लिए केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल सरकार का आरोप है कि हरियाणा दिल्ली को पानी नहीं दे रहा है, जिसके चलते पानी की समस्या हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा का आरोप है कि दिल्ली सरकार टैंकर माफियाओं को संरक्षण दे रही है, जिसके चलते आम जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। -- (आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news