खेल

द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन के शिष्य रितेश बने यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के बेस्ट लिफ्टर
24-Jun-2024 5:38 PM
द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन के शिष्य रितेश बने यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के बेस्ट लिफ्टर

नई दिल्ली, 24 जून । द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन के शिष्य रितेश ने श्वेटज़िंजेन, जर्मनी में 21 से 23 जून 2024 तक आयोजित आईपीएल यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में धमाकेदार स्वर्णिम प्रदर्शन कर बेस्ट लिफ्टर का खिताब जीत लिया है। भारत, जर्मनी, फ्रांस, इटली, अमेरिका, इंग्लैंड, आयरलैंड, मोलदोवा तथा ग्रीस से 121 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के कुल परिणाम इस प्रकार रहे : 87 किलो भार वर्ग फुल पॉवरलिफ्टिंग में रितेश ने कुल 760 किलो भार उठाते हुए 2 स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अमेरिका के जस्टिन 740 किलो तथा जर्मनी के रवाड 737.5 किलो उठाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। डेडलिफ्ट में रितेश ने 300 किलो उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता। जर्मनी के रवाड 287.5 किलो तथा जर्मनी के ही कजिमिर्ज़ 280 किलो उठाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बेंचप्रेस में अमेरिका के जस्टिन ने 180 किलो उठाकर स्वर्ण जीतते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारत के रितेश डोगरा 170 किलो तथा जर्मनी के कजिमिर्ज़ 167.5 किलो उठाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। फुल पॉवरलिफ्टिंग रॉ मास्टर में हुए रोमांचक मुकाबले में भारत के सुरेन्द्र सिंह ने कुल 3 स्वर्ण, 2 रजत तथा 1 रजत पदक जीता।

सुरेन्द्र ने 665 किलो भार उठाया। जर्मनी के मिशेल 650 किलो तथा जर्मनी के ही ल्यूकास 645 किलो भार उठाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। डेडलिफ्ट मास्टर में सुरेन्द्र सिंह 270 किलो उठाकर प्रथम तथा जर्मनी के ल्यूकास 265 किलो उठाकर द्वितीय स्थान पर रहे। बेंचप्रेस मास्टर में जर्मनी के ल्यूकास 200 किलो उठाकर, भारत के सुरेन्द्र सिंह 165 किलो उठाकर तथा जर्मनी के मिशेल 155 किलो उठाकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। फुल पॉवरलिफ्टिंग ओपन रॉ में भारत के प्रभजीत बख्शी ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने 2 स्वर्ण तथा 1 रजत जीता। भारत के प्रभजीत की टोटल लिफ्ट 690 किलो रही। द्वितीय स्थान पर भारत के ही सुरेन्द्र सिंह की टोटल लिफ्ट 665 किलो तथा तृतीय स्थान पर ग्रीस के चारिडिमॉस की टोटल लिफ्ट 655 किलो रही। डेडलिफ्ट ओपन रॉ में भारत के सुरेन्द्र सिंह ने 270 किलो लिफ्ट से प्रथम स्थान प्राप्त किया। भारत के ही प्रभजीत सिंह 260 किलो लिफ्ट तथा जर्मनी के जोनस 257.7 किलो लिफ्ट करके क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बेंचप्रेस ओपन रॉ में भारत के प्रभजीत ने 170 किलो उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जर्मनी के जोनस 170 किलो तथा भारत के सुरेन्द्र सिंह 165 किलो उठाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

द्रोणाचार्य भूपेन्द्र ने रितेश डोगरा, सुरेन्द्र सिंह, प्रभजीत बख्शी के दमदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया तथा भविष्य में और अधिक शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। अन्य विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि खेल के इस क्षेत्र में उन्हें उदीयमान भारतीय खिलाड़ियों से बहुत आशाएं हैं। बेहतरीन आयोजन के लिए द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन ने आयोजकों को धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news