ताजा खबर

कर्नाटक : अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
24-Jun-2024 7:26 PM
कर्नाटक : अदालत ने प्रज्वल रेवन्ना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

बेंगलुरु, 24 जून। यहां की एक अदालत ने कई महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत अवधि सोमवार को समाप्त होने के बाद प्रज्वल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के 33 वर्षीय पोते प्रज्वल हालिया चुनाव में हासन संसदीय क्षेत्र को बरकरार रखने में असफल रहे थे।

एसआईटी ने 31 मई को जर्मनी से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरते ही रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया था।

हासन में हुए मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल जर्मनी के लिए रवाना हो गये थे। उनके खिलाफ ‘ब्लू कॉर्नर’ नोटिस भी जारी किया गया था।

प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हैं। उन पर बलात्कार का भी आरोप है।

कथित यौन शोषण के मामले तब प्रकाश में आए, जब 26 अप्रैल को हासन में लोकसभा चुनाव से पहले प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित अश्लील वीडियो वाले पेन-ड्राइव सामने आए।

प्रज्वल के खिलाफ दर्ज मामलों के बाद जद (एस) ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news