ताजा खबर

टी-20 विश्व कप: सेमीफ़ाइनल में पहुंचने पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
25-Jun-2024 9:54 AM
टी-20 विश्व कप: सेमीफ़ाइनल में पहुंचने पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली है. सुपर 8 के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की की.

सोमवार को खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आत्मविश्वास से भरे हुए नज़र आए.

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ''काफ़ी संतोषजनक है. हम ऑस्ट्रेलिया और उसके खतरनाक खेल को जानते हैं. बतौर एक टीम हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, हमें जो करना था वो करते रहे. एक टीम के रूप में हमें अच्छा आत्मविश्वास मिला है.''

''200 एक अच्छा स्कोर है लेकिन जब आप इस जगह पर खेल रहे होते हैं तो हवा एक बड़ा फ़ैक्टर होता है और कुछ भी हो सकता है. लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छी तरह खेले.''

रोहित ने कहा, ''....मेरे लिए 50 और 100 मायने नहीं रखते हैं. गेंदबाज़ों को दबाव में रखने की ज़रूरत होती है और उसके लिए बड़ा स्कोर करना होता है. मैंने फ़ील्ड की हर दिशा में खेलने की कोशिश की, सिर्फ़ एक साइड नहीं.''

भारत और ऑस्ट्रेलिया के सुपर 8 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 206 रनों का टारगेट सेट किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाज़ी की और 41 गेंदों पर 92 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच भी रहे.

सेमीफ़ाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ होने वाला है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news