ताजा खबर

उदयनिधि स्टालिन आज बेंगलुरु की एक अदालत में हो सकते हैं पेश
25-Jun-2024 11:16 AM
उदयनिधि स्टालिन आज बेंगलुरु की एक अदालत में हो सकते हैं पेश

बेंगलुरु/चेन्नई, 25 जून। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ‘सनातन धर्म को खत्म करने’ की अपनी टिप्पणी से जुड़े एक मामले में मंगलवार को बेंगलुरु की एक अदालत में पेश हो सकते हैं।

अदालत ने सामाजिक कार्यकर्ता परमेश की याचिका पर उन्हें नोटिस भेजा था।

सूत्रों के अनुसार, उदयनिधि सोमवार रात को बेंगलुरु के लिए रवाना हुए।

खेल और युवा कल्याण मामलों के मंत्री उदयनिधि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन के बेटे हैं।

उदयनिधि ने सितंबर 2023 में एक सम्मेलन में कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय व समानता के खिलाफ है तथा उसका ‘खात्मा’ किया जाना चाहिए।

इस बयान की विभिन्न वर्गों के लोगों ने कड़ी आलोचना की थी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news