ताजा खबर

सरबजीत सिंह खालसा ने ली सांसद पद की शपथ, संसद में नहीं थे अमृतपाल सिंह
26-Jun-2024 9:15 AM
सरबजीत सिंह खालसा ने ली सांसद पद की शपथ, संसद में नहीं थे अमृतपाल सिंह

पंजाब के सरबजीत सिंह खालसा ने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ली.

प्रोटेम स्पीकर ने शपथ लेने के लिए अमृतपाल सिंह का नाम भी पुकारा था, लेकिन वो सदन में मौजूद नहीं थे.

सरबजीत सिंह खालसा भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंत सिंह के पुत्र हैं.

तीन बार चुनाव में असफल होने के बाद सरबजीत सिंह खालसा ने पंजाब की फरीदकोट लोकसभा सीट से अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी को करीब 70 हजार वोट के अंतर से हराया.

वहीं पंजाब की लोकसभा सीट खडूर साहिब से 'वारिस पंजाब दे' संगठन के नेता अमृतपाल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की है.

अमृतपाल सिंह अपने साथियों के साथ फिलहाल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news