ताजा खबर

तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की
26-Jun-2024 12:21 PM
तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की

नयी दिल्ली, 26 जून। पश्चिम बंगाल के घाटल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी ने बुधवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।

लोकसभा में सोमवार और मंगलवार को सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी।

कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने पिछले दो दिन में शपथ नहीं लेने वाले कुछ सदस्यों के नाम बुधवार को शपथ के लिए पुकारे।

इनमें जम्मू कश्मीर से निर्दलीय निर्वाचित अब्दुल रशीद शेख, तिरुवनंतपुरम से निर्वाचित कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस के शेख नूरूल इस्लाम, आसनसोल से सांसद चुने गए तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा तथा पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय निर्वाचित अमृतपाल सिंह शामिल हैं।

ये सदस्य बुधवार को भी सदन में उपस्थित नहीं थे।

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह इस समय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।

बारामूला लोकसभा सीट से निर्वाचित रशीद शेख गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

तृणमूल कांग्रेस के दीपक अधिकारी ने बांग्ला भाषा में शपथ ली।

समाजवादी पार्टी के नव निर्वाचित सदस्य अफजाल अंसारी ने भी अभी शपथ नहीं ली है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news