ताजा खबर

महाराष्ट्र विधानपरिषद की चार सीट पर मतदान जारी
26-Jun-2024 12:25 PM
महाराष्ट्र विधानपरिषद की चार सीट पर मतदान जारी

मुंबई, 26 जून। महाराष्ट्र के मुंबई स्नातक, मुंबई शिक्षक, नासिक शिक्षक और कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में द्विवार्षिक चुनाव के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र विधानपरिषद के इन चार निर्वाचन क्षेत्रों पर 4.29 लाख मतदाता 55 प्रत्याशियों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करेंगे।

महाराष्ट्र के इन चार निर्वाचन क्षेत्रों पर मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। एक जुलाई को सभी सीट के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

महाविकास आघाडी गठबंधन (एमवीए) की घटक दल शिवसेना (उद्धव ठाकरे) मुंबई स्नातक, मुंबई शिक्षक, नासिक शिक्षक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवार उतारा है।

सत्तारूढ़ दल की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि पार्टी ने मुंबई शिक्षक सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से किशोर दराडे को मैदान में उतारा है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने नासिक शिक्षक सीट पर महेश भावसार और मुंबई शिक्षक सीट पर शिवाजीराव नलावडे को अपना उम्मीदवार बनाया है।

मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल आठ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला राज्य के पूर्व मंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अनिल परब और भाजपा के किरण शेलार के बीच होने की संभावना है।

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र विधानपरिषद की इन चार सीट पर कुल 1,20,77 लोग मतदान करने के पात्र हैं, जिनमें 71,010 पुरुष और 49,755 महिलाएं शामिल हैं।

कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के विधानपरिषद सदस्य निरंजन दावखरे और कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कीर के बीच सीधी टक्कर होगी। इस सीट पर चुनाव में 13 प्रत्याशी हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,23,408 मतदाता हैं।

मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पर शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार जे एम अभयंकर और राकांपा के नलावडे सहित 13 उम्मीदवार मैदान में हैं।

भाजपा मुंबई शिक्षक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शिवनाथ दराडे का समर्थन कर रही है, जबकि शिवसेना भी निर्दलीय उम्मीदवार शिवाजी शेंडगे का समर्थन कर रही है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 15,839 मतदाता हैं।

नासिक शिक्षक विधानपरिषद सीट पर कुल 21 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें शिवसेना (यूबीटी) के संदीप गुलवे, निर्दलीय उम्मीदवार विवेक कोल्हे और शिवसेना के किशोर दराडे शामिल हैं। नासिक शिक्षक सीट पर कुल 69,368 पात्र मतदाता हैं।(भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news