ताजा खबर

बीजेपी में इन दिनों सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा, फायदा मिलेगा-बैज
26-Jun-2024 7:32 PM
बीजेपी में इन दिनों सब  ठीक-ठाक नहीं चल रहा, फायदा मिलेगा-बैज

रायपुर, 26 जून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जल्दबीजेपी में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। उसका फायदा जरूर ही कांग्रेस पार्टी को मिलेगा। ही रायपुर दक्षिण में उप चुनाव होगा। हमें उसकी भी तैयारी करनी है। दावेदारों के आवेदन अभी से आ रहे हैं। कई नए दावेदार भी सामने आ रहे हैं।वहीं  अग्रवाल की नाराजगी से कांग्रेस को फायदा मिलने के सवाल पर बैज ने कहा कि अग्रवाल को पार्टी ने हासिए और मार्गदर्शन मंडल में डाल दिया है, वह खुद नहीं चाहते थे विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दें, उन्होंने बेमन से इस्तीफा दिया। बीजेपी में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। उसका फायदा जरूर ही कांग्रेस पार्टी को मिलेगा।

श्री बैज ने कहा कि बीजेपी इन दोनों बहुत कन्फ्यूज है। वहां एक पद के लिए एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है। इसीलिए मुख्यमंत्री को दिल्ली भागना पड़ रहा है। बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेता को हासिए पर डालकर अगर नए चेहरे ला रहे हैं तो इससे बड़ी चीज कुछ नहीं हो सकती। प्रदेश में अनुभव के आधार पर काम चलता है, लेकिन बीजेपी की सरकार इस पर पूरी तरह से फेल है।

कांग्रेस के दावेदारों को लेकर श्री  बैज ने कहा कि इसके लिए हम सभी सीनियर नेताओं के साथ बैठेंगे और उनसे चर्चा करेंगे। अभी तक कुछ दावेदार ही आए हैं, अभी तो आवेदन आना बाकी है, जो मजबूत प्रत्याशी होंगे, उसे मैदान में उतारेंगे। चुनाव की तैयारियों को लेकर जल्द ही हम कार्यकर्ताओं की बैठक भी रखेंगे। समीक्षा बैठक की तैयारी कर रहे हैं, उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

मानसून सत्र को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस सत्र को लेकर हमारे सारे विधायकों ने तैयारियां की है। हर मुद्दे पर प्रश्न लगेंगें। जनता के हित के मुद्दे उठाए जाएंगे। साय सरकार को कांग्रेस पार्टी बेनकाब करेगी। सभी मुद्दों पर बात रखेंगे।

कांग्रेस में बदलाव की चर्चाओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोइली कमेटी के सदस्य वीरप्पा मोइली और हरीश चौधरी इसी महीने प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। राजीव भवन में बैठकें होंगी। उसके बाद ही पार्टी की रणनीति आगे बढ़ाएंगे। समीक्षा के लिए हम तैयारी कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news