खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस का जोश उफान पर
27-Jun-2024 4:20 PM
भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस का जोश उफान पर

नोएडा, 27 जून । टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने है। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अजेय है। जबकि इंग्लैंड का सफर उतार चढ़ाव भरा रहा है। इस हाई वोल्टेज मैच को लेकर देश भर के क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हर कोई भारत की जीत की दुआ कर रहा है। लेकिन सबके मन में एक ख्वाहिश यह भी है कि अंग्रेजों के खिलाफ रन मशीन का बल्ला खूब चले और उनके फ्लॉप शो का सिलसिला खत्म हो। एक तरफ जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड है, तो उनके सामने टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया।

यह एक तरीके से टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल का रिमैच भी है, जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। मगर, इस बार चीजें काफी अलग हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास मौका, माहौल, मोमेंटम, दस्तूर सब कुछ है, जिससे वह 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है। इस मुकाबले को लेकर यूपी के नोएडा में क्रिकेट फैंस ने आईएएनएस के साथ अपनी प्रतिक्रिया शेयर की। एक स्थानीय क्रिकेट फैन जुनेद खान ने कहा, "भारत की जीत होगी और हम सभी चाहते हैं कि विराट कोहली का बल्ला इस मुकाबले में खूब गरजे।"

एक अन्य स्थानीय क्रिकेट फैन ने कहा "इंडिया यह सेमीफाइनल जीतेगी लेकिन विराट को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। बतौर ओपनर उन्होंने अब तक संघर्ष किया है।" विराट कोहली ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक बल्ले से अपनी छाप नहीं छोड़ी है। इंग्लैंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में हर किसी की नजर किंग कोहली पर होगी। इस मैच में अगर विराट कोहली का बल्ला चला तो टीम इंडिया के लिए आगे की राह काफी आसान हो सकती है। टी20 विश्व कप 2024 की पहली फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका की टीम है। गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में अफ्रीकी टीम ने एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अब उसका मुकाबला खिताबी जंग में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल-2 के विजेता से 29 जून को होगा। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news